जब एयर इंडिया ने पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरी...

आज हम जिस एयर इंडिया विमानन कंपनी को देख रहे है. जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी मशहूर है. इस विमानन कंपनी की फ्लाइट ने पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान साल 1948 में आज ही के रोज भरी थी.

Advertisement
Air India Air India

अभिजीत श्रीवास्तव / विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

एयर इंडिया को भारत के भीतर और बाहर एक ऐसी विमानन सेवा के तौर पर जाना जाता है जो किफायती होने के साथ-साथ आरामदेह भी है. ज्ञात हो कि साल 1948 में 8 जून के ही रोज एयर इंडिया ने पहली विदेशी उड़ान भरी थी. उसके बाद तो सब-कुछ इतिहास ही है.

1. यह उड़ान काहिरा और जेनेवा होते हुए लंदन गई थी. फासला-500 मील.

Advertisement

2. मालाबार प्रिंसेज 40 सीटों वाला लॉकहीड L-749 था, जिसकी कमान के आर गुजदार के हाथ थी.

3. उस विमान में जे आर डी टाटा और जामनगर के नवाब अमीर अली खान जैसे दिग्गज सवार थे.

4. उस दौरान बम्बई से लंदन पहुंचने में 24 घंटे लगे थे जबकि अब सिर्फ 10 ही घंटे लगते हैं.

5. एयर इंडिया का विज्ञापन ' काहिरा और जेनेवा होते हुए लंदन तक उड़िए मेरे साथ, वो भी सिर्फ 1,720 रुपये में!.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement