एयर इंडिया को भारत के भीतर और बाहर एक ऐसी विमानन सेवा के तौर पर जाना जाता है जो किफायती होने के साथ-साथ आरामदेह भी है. ज्ञात हो कि साल 1948 में 8 जून के ही रोज एयर इंडिया ने पहली विदेशी उड़ान भरी थी. उसके बाद तो सब-कुछ इतिहास ही है.
1. यह उड़ान काहिरा और जेनेवा होते हुए लंदन गई थी. फासला-500 मील.
2. मालाबार प्रिंसेज 40 सीटों वाला लॉकहीड L-749 था, जिसकी कमान के आर गुजदार के हाथ थी.
3. उस विमान में जे आर डी टाटा और जामनगर के नवाब अमीर अली खान जैसे दिग्गज सवार थे.
4. उस दौरान बम्बई से लंदन पहुंचने में 24 घंटे लगे थे जबकि अब सिर्फ 10 ही घंटे लगते हैं.
5. एयर इंडिया का विज्ञापन ' काहिरा और जेनेवा होते हुए लंदन तक उड़िए मेरे साथ, वो भी सिर्फ 1,720 रुपये में!.
सौजन्य: NEWSFLICKS
अभिजीत श्रीवास्तव / विष्णु नारायण