देश और दुनिया के इतिहास में 3 नवंबर

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुई. जिसमें ये प्रमुख है.

Advertisement
Laika Dog Laika Dog

विष्णु नारायण

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुई. जिसमें ये प्रमुख है.

1917: स्‍वतंत्रता सेनानी और महिला अधिकारों की पैरवी करने वाली अन्‍नापूर्णा महाराणा का जन्‍म हुआ था.

1984: इंदिरा गांधी की 31 अक्‍टूबर को हुई हत्‍या के बाद राजधानी में सिख विरोधी दंगे हुए. जिसमें हजारों लोग मारे गए और बेघर हुए.

1957: सोवियत संघ ने लाइका नाम के कुत्‍ते को अंतरिक्ष में भेजा था. वो पहला कुत्ता जानवर था जिसने अंतरिक्ष यान में सवार होकर आसमान में पहुंचा और पृथ्वी के चक्कर लगाए.

Advertisement

2004: अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश तीन नवंबर को दूसरी बार अमरीका के राष्ट्रपति चुने गए थे.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement