देश और दुनिया के इतिहास में 27 जनवरी

देश और दुनिया के इतिहास में 27 जनवरी कई कारणों से महत्वपूर्ण है, इनमें से ये सभी प्रमुख हैं...

Advertisement
John Logie Baird John Logie Baird

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

देश और दुनिया के इतिहास में 27 जनवरी कई कारणों से महत्वपूर्ण है, इनमें से ये सभी प्रमुख हैं...

1880: थॉमस अल्वा एडीसन ने बिजली से चलने वाले बल्ब का पेटेंट कराया.

1926: स्कॉटिश वैज्ञानिक जॉन लोगी बेयर्ड ने टेलीविजन को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया. इसे उस समय टेलीवाइजर का नाम दिया गया था.

1823: अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मोनरो ने दक्षिण अमेरिका के लिये पहला राजदूत नियुक्त किया.

Advertisement

1967: अपोलो 1 दुर्घटना में तीन अंतरिक्षयात्रियों की मौत हो गई. केप कैनेडी में रिहर्सल के दौरान अपोलो अंतरिक्षयान में आग लगने से तीन अमेरीकी अंतरिक्षयात्रियों की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement