देश और दुनिया के इतिहास में 25 अगस्‍त

देश और दु‍निया के इतिहास में 25 अगस्‍त के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
Neil Armstrong Neil Armstrong

विष्णु नारायण

  • नयी दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

देश और दु‍निया के इतिहास में 25 अगस्‍त के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1819: स्‍ककॉटिश आविष्‍कारक जेम्‍स वॉट का निधन हुआ था .

1867: भौतिकी विज्ञानी और रसानशास्‍त्री माइकल फैराडे का निधन हुआ था.

1917: में ब्रिटिश इंडिया आर्मी में सेवाएं दे रहे 7 भारतीयों को पहली बार किग्‍स कमीशन मिला.

1992: में ब्रिटिश अखबार ने राजकुमारी डायना की बातचीत का ब्‍योरा जारी किया, इसमें उन्‍होंने प्रिंस से शादी पर नाखुशी जाहिर क‍ी थी.

Advertisement

2012: वोयेजर 1 सौरमंडल से बाहर अंत‍रिक्ष में दाखिल होने वाला पहला मानवनिर्मित यान बना था.

2012: में चांद पर कदम रखने वाले नील आर्मस्‍ट्रांग का निधन हुआ था.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement