देश और दुनिया के इतिहास में 23 सितंबर

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
Mozilla firefox phoenix 1 - Sigmund Freud Mozilla firefox phoenix 1 - Sigmund Freud

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1908: राष्‍ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था.

1939: विश्वविख्यात न्यूरोलॉजिस्ट सिगमंड फ्रायड 1939 में निधन हुआ था.

1976: ब्रितानी नौ सेना के एक युद्धक जहाज़ में घटी दुर्घटना में आठ लोग मारे गए. इंग्लैंड के उतर पूर्व में बने एचएमएस ग्लासगो नाम के यह जहाज़ समुद्र में अपना परीक्षण शुरू करने वाला था.

Advertisement

1983: गल्फ़ एयर का यह यात्री जहाज़ पकिस्तान के कराची हवाई अड्डे से उड़ा था और पर सवार ज़्यादातर यात्री पाकिस्तानी थे. संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी और दुबई के बीच इस हवाई जहाज़ में रखे सामान में विस्फोट हो गया था.

2002: मोजिला फायर फॉक्‍स का पहला वर्जन लांच हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement