देश और दुनिया के इतिहास में 20 मई

देश और दुनिया के इतिहास में 20 मई के दिन कई घटनाएं हुईं. जिसमें बिजनेसमैन लेवी स्ट्रॉस और दर्जी जेकब डेविस को जीन्स बनाने का पेटंट मिलना शामिल है.

Advertisement
Levi Strauss and Jacob Davis receive a U.S. patent for blue jeans Levi Strauss and Jacob Davis receive a U.S. patent for blue jeans

स्नेहा

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

देश और दुनिया के इतिहास में 20 मई के दिन कई घटनाएं हुईं. जिसमें बिजनेसमैन लेवी स्ट्रॉस और दर्जी जेकब डेविस को जीन्स बनाने का पेटंट मिलना शामिल है.

1873 सैन फ्रैंसिस्को के बिजनेसमैन लेवी स्ट्रॉस और दर्जी जेकब डेविस को इसी दिन जीन्स बनाने का पेटंट दिया गया. दुनिया की पहली जीन्स लेवी स्ट्रॉस ने बनाई थी.

1900 में हिंदी साहित्‍य के महान कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था.

Advertisement

1958 में ब्रिटेन के हाई वायकॉम शहर के नए महापौर लेस्ली ब्रेन के वज़न की ये देखने के लिए सार्वजनिक रूप से जांच की गई कि करदाताओं के पैसे से कहीं उनपर चर्बी तो नहीं चढ़ रही है.

1965 में ब्रिटेन की पुलिस को हथियारबंद अपराधियों और खतरनाक व्यक्तियों के खिलाफ आंसू गैस की बंदूकें और गोले इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी.

1965 में मिस्र में पाकिस्‍तानी बोइंग विमान 720 - B के क्रैश हो जाने से 121 लोगों की मौत हो गई.

1983 को दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रीटोरिया में हुए कार बम धमाके में कम से कम 16 लोग मारे गए थे जबकि 130 से ज़्यादा ज़ख्मी हो गए थे.

2012 इटली में आए भूकंप में 27 लोगों की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement