देश और दुनिया के इतिहास में 18 अगस्त के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं. जिनमें ये प्रमुख हैं.
1900: पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म हुआ.
1934: फिल्म निर्देशक, गीतकार और कवि गुलजार का जन्म हुआ था.
1940: पहली बार मौसम मानचित्र का टेलीविजन पर प्रसारण हुआ.
1945: महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद बोस ताईवान के ताईहोकु में विमान दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए, बाद में एक सैन्य अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी.
1949: हंगरी में संविधान लागू हुआ.
1951: खड्गपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना हुई.
2008: पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने विपक्ष के भारी दबाव में त्यागपत्र दिया.
2012: अफगानिस्तान में नाटो के हवाई हमले में कम से कम 13 आतंकवादी मारे गए.
2013: पश्चिम बंगाल में एक बस में बम विस्फोट में छह लोग मारे गए.
2018: संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान का निधन