देश और दुनिया के इतिहास में 17 अगस्‍त

देश्‍ा और दुनिया के इतिहास में 17 अगस्‍त के दिन कई प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं.

Advertisement
Bill clinton with monica lewinsky - Balloon crosses the Atlantic Bill clinton with monica lewinsky - Balloon crosses the Atlantic

विष्णु नारायण

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

देश्‍ा और दुनिया के इतिहास में 17 अगस्‍त के दिन कई प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं.

1941: पूर्वी जर्मनी सरकार ने बर्लिन की दीवार का काम पूरा किया.

1978: तीन अमरीकियों ने हॉट एयर बैलून से अटलांटिक महासागर को पार किया था. बेन अबरूज़ो, लैरी न्यूमैन और मैक्स एंडरसन को अटलांटिक महासागर पार करने में छह दिन लगे.

1987: हिटलर के क़रीबी रूडोल्‍फ हेस जेल में मृत पाए गए. पश्चिमी बर्लिन के स्पैनडाउ जेल में 93 वर्षीय हेस का शव मिला.

Advertisement

1998: अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने व्हाइट हाउस की एक पूर्व कर्मचारी मोनिका लेविंस्की के साथ अपने अनुचित रिश्तों की बात स्वीकार की थी.

1999: तुर्की में ज़ोरदार भूकंप के कारण कम से कम एक हज़ार लोगों की जान गई. 17 अगस्त 1999 को आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 थी.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement