देश और दुनिया के इतिहास में 14 अप्रैल कई कारणों से महत्वपूर्ण हैं, जिनमें से भारत सरकार की ओर से तमिल टाइगर्स के नाम से मशहूर श्रीलंकाई विद्रोही संगठन एलटीटीई पर प्रतिबंध लगाना शामिल है.
1610: फ्रांस में हेनरी IV की हत्या और लुईस XIII फ्रांस की गद्दी पर बैठा.
1702: इंग्लैंड और नीदरलैंड ने फ्रांस और स्पेन के खिलाफ़ युद्ध की घोषणा की.
1908: पहली बार किसी व्यक्ति ने हवाई जहाज में उड़ान भरी.
1941: 36000 परशियन यहूदी को गिरफ्तार किया गया.
1948: इजराइल ने अपनी आजादी की घोषणा की.
1981: नासा ने स्पेश व्हिकल S-192 लांच किया.
1984: फेसबुक के जनक मार्क एलियट ज़करबर्ग का जन्म 14 मई को 1984 को अमेरिका में हुआ था.
1992: भारत ने तमिल टाइगर्स के नाम से मशहूर श्रीलंकाई विद्रोही संगठन एलटीटीई पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत के अतिरिक्त कई अन्य देशों ने भी तमिल टाइगर्स पर प्रतिबंध लगाया.
स्नेहा