देश और दुनिया के इतिहास में 12 जून

देश और दुनिया के इतिहास में 12 जून कई महत्वपूर्ण घटनाओं के कारण दर्ज है, जिनमें से ये प्रमुख हैं....

Advertisement
Indira Gandhi and Anne Frank Indira Gandhi and Anne Frank

देश और दुनिया के इतिहास में 12 जून कई महत्वपूर्ण घटनाओं के कारण दर्ज है, जिनमें से ये प्रमुख हैं....

1381: इंग्लैंड में किसानों ने विद्रोह किया.

1665: न्यू एम्स्टर्डम कानूनी तौर पर ब्रिटेन का हिस्सा बना और योर्क के ड्यूक के नाम पर इसका नाम न्यूयॉर्क रखा गया.

1691: पोप एलेक्जेंडर (आठवें) के जगह इन्नोसेंट (बारहवें) पोप बने.

1929: ऐन फ्रैंक की डायरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में से एक है. इसमें उन्होंने अपने नाजियों से छुपकर बिताये गए समय के बारे में लिखा है. ऐन फ्रैंक की मौत द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यातना शिविर में हो गई थी. 12 जून को उनका जन्मदिन है.

Advertisement

1926: ब्राजिल ने लीग ऑफ नेशन से बाहर आने का फैसला किया.

1932: भारत की मशहूर भरत नाट्यम नर्तकी और अभिनेत्री पद्मिनि का जन्मदिन है.

1937: सोवियत यूनियन में आठ आर्मी वालों को मारा गया.

1975: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भ्रष्टाचार का दोषी पाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement