11 अगस्त के इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.
1778: दुनिया में जिमनास्टिक्स की नींव रखने वाले जर्मन शिक्षक फ्रेडरिक लुडविग का आज ही जन्म हुआ था.
1908: क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी दी गई.
19।4: फ्रांस ने ऑस्ट्रिया और हंगरी पर आक्रमण की घोषणा की.
1948: लंदन में समर ओलंपिक की शुरुआत हुई.
1961: दादर नगर हवेली का भारत में विलय हुआ और इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया. गोवा की तरह यह इलाका भी कई साल पुर्तगाली उपनिवेश में रहा था.
1976: दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन मे दंगो में 17 लोग मारे गए.
1984: तत्कालीन सोवियत रूस ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
1985: रोनाल्ड रीगन अमेरिका के राष्ट्रपति बने.
2003: उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नाटो ने अफगानिस्तान में शांति बल की कमान संभाली.
2012: ईरान के तबरीज और अहार में भूकंप से 153 लोग मारे गए और करीब 1300 लोग घायल हुए.