WBJEEB 2016: सीट अलोटमेंट के राउंड 3 का रिजल्ट जारी!

The West Bengal Joint Entrance Examinations Board (WB JEEB) सीट अलोटमेंट के राउंड 3 का रिजल्ट 11 जुलाई को जारी करेगा.

Advertisement
Result Result

The West Bengal Joint Entrance Examinations Board (WB JEEB) सीट अलोटमेंट के राउंड 3 का रिजल्ट 11 जुलाई को जारी करेगा.

बोर्ड ने 4 जुलाई को अपने दूसरे राउंड और 5 जून को पहले राउंड का रिजल्ट जारी किया था. 17 मई, 2016 को इंजिनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम हुआ था. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर ली थी उनका काउंसिलिंग सेशन 15-22 जून के बीच हुआ था.

Advertisement

रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

1. ऑफिशियल वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in पर जाएं.

2. 'View Seat Allotment Result and Pay Seat Acceptance Fee'पर क्लिक करें.

3. रोल नम्बर, डेट ऑफ बर्थ डाल कर सबमिट कर दें.

4. स्क्रीन पर सीट एलोकेशन दिख जाएगा.

5. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

सफल उम्मीदवार 12-13 जुलाई को रिपोर्टिंग सेंटर में जाकर फीस जमा कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement