भूगोल में बनाना चाहते हैं करियर, ऐसे शुरू करें तैयारी

अगर आप भूगोल में करियर बनाना चाहते हैं, तो जानें कैसे शुरू करें तैयारी. पढ़ें ये टिप्स.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

अगर आपको अलग-अलग देशों, जलवायु, जंगल, पहाड़ों, नदियों आदि के बारे में जानने का शौक है तो भूगोल विषय आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. भूगोल में करियर की अपार संभावनाएं हैं. अगर आप भूगोल में करियर बनाना चाहते हैं तो आज से ही तैयारी शुरू कर लें. पढ़ें ये टिप्स.

1. आप अपना समय इंटरनेट पर बिताकर बहुत सी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं. जैसे कि -विश्व के विभिन्न देशों की राजधानियों के नाम और विभिन्न देशों में नदियों का जाल कैसे बिछा हुआ है, ये सब इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा लाइब्रेरी में जाकर भी अच्छी किताबें पढ़ी जा सकती हैं.

Advertisement

जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल

2. विभिन्न देशों, महासागरों और मौसम से संबंधित किताबें पढ़ें.

3. पढ़ने की शुरुआत कठिन किताबों से ना करें. अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए पहले बच्चों या टीनएजर्स की किताबें पढ़ें.

4. साप्ताहिक न्यूजपेपर या मैगजीन पढ़ें. सप्ताह में एक-दो आर्टिकल पढ़ने से आपको भारत की सभ्यता की जानकारी होगी. इससे भारत में कौन सी जगह कहां है इसका भी पता चलेगा. अगर किसी जगह बाढ़ ज्यादा आती है तो इसका मतलब है कि वो जगह समुद्र के किनारे स्थित है.

5. अपनी लोकल लाइब्रेरी ज्यादा से ज्यादा जाएं और नेशनल जियोग्राफिक मैगजीन जरूर पढ़ें. इसमें भूगोल की गहरी जानकारी तस्वीरों के साथ होती है.

बीकॉम नहीं, कॉमर्स से 12वीं पास करने के बाद नौकरी दिलाएंगे ये कोर्स

Advertisement

6. एटलस जरूर खरीदें. ये आपको आसानी से उचित दामों पर मिल जाएंगे. अगर आपको देशों के नाम याद करने हैं या पर्वत मालाओं से आप खुद को परिचित कराना चाहते हैं तो दुनिया के नक्शे से शुरुआत करनी चाहिए.

7. वर्ल्ड मैप को अपने घर के दीवार पर लगाएं.

8) विभिन्न देशों के झंडों की स्टडी भी करें.

पढ़ाई के बाद इंटर्नशिप दिलाने में मदद करेंगी ये टिप्स

9) खुद की परीक्षा लें या अपने दोस्त को आपसे प्रश्न करने के लिए कहें. इसे और मुश्किल बनाने के लिए शहर की आबादी और राजधानी से संबंधित प्रश्न करें.

10) विभिन्न शहरों, सभ्यताओं और आबादी की जानकारी लोकल न्यूज चैनल्स, द वेदर चैनल, सीएनएन, बीबीसी आदि से मिल सकती है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेवल चैनल, डिस्कवरी और हिस्ट्री चैनल्स देखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement