UPSSSC Recruitment 2021: एक्‍साइज़ कांस्‍टेबल पदों पर होनी है भर्ती, 2266 कैंडिडेट्स हुए शॉर्टलिस्‍ट 

UPSSSC Excise Constable Recruitment 2021: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 16 फरवरी से 20 मार्च 2021 तक गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए कुल 4902 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2266 उम्मीदवारों का चयन अगले दौर के लिए किया गया है.

Advertisement
UPSSSC Recruitment 2021: UPSSSC Recruitment 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • इंटरव्‍यू 05 सितंबर को आयोजित किया जाएगा
  • कुल 405 रिक्तियों पर भर्ती की जानी है

UPSSSC Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने एक्‍साइज़ कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा का रिजल्‍ट 18अगस्त को घोषित कर दिया गया है. इंटरव्‍यू राउंड के लिए कुल 2266 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्‍ट किया गया है. भर्ती अभियान में शामिल उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 405 रिक्तियों पर भर्ती की जानी है.

Advertisement

UPSSSC Excise Constable 2021 के लिए इंटरव्‍यू 5 सितंबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवार इससे पहले ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से अपना इंटरव्‍यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. UPSSSC एक्‍साइज़ कांस्‍टेबल भर्ती 2016 के रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है.

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 16 फरवरी से 20 मार्च 2021 तक गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए कुल 4902 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2266 उम्मीदवारों का चयन अगले दौर के लिए किया गया है. इंटरव्‍यू राउंड की डिटेल्‍स जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अपडेट के लिए UPSSSC की वेबसाइट चेक करते रहें.

मेरिट लिस्‍ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement