UPSC NDA, NA Exams 2020: परीक्षा आज, इंतजामों को लेकर ये बोले कैंडिडेट्स

UPSC NDA Exam 2020 की परीक्षा का आयोजन आज किया जा रहा है. पहली शिफ्ट की परीक्षा चल रही है. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे शुरू होगी.

Advertisement
UPSC NDA EXAM UPSC NDA EXAM

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) में प्रवेश के लिए परीक्षा आज है. परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट में किया जा रहा है.  परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है. पहली सुबह दस से साढ़े 12 बजे तक है, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक है.  परीक्षा को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.  कोरोना संकट को देखते हुए सभी केंद्रों पर सावधानी बरती जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान  रखा जा रहा है.  बता दें, एनडीए में दो पेपर की परीक्षा होगी. पेपर में केवल MCQ प्रकार के प्रश्न होते हैं. उम्मीदवारों को सख्ती से निर्देश दिए गए हैं कि समय-सीमा के भीतर परीक्षा को पूरा करना होगा.

Advertisement

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में हुई परेशानी

प्रयागराज के एक उम्मीदवार का कहना है, कोरोना वायरस के मद्देनजर हमारे लिए कोई व्यवस्था नहीं है. हम बिना किसी विशेष परिवहन व्यवस्था के बहुत दूर से परीक्षा देने आए हैं.

 

ऐसे होगा उम्मीदवारों का सिलेक्शन

परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट होता है. बता दें कि लिखित परीक्षा में दो विषयों पर सवाल पूछे जाते हैं. एक मैथमेटिक्स और दूसरा जनरल एबिलिटी टेस्ट.

दोनों पेपर्स के लिए ढाई घंटे का समय मिलता है. मैथ्स का एग्जाम 300 नंबर्स के लिए होता है और जनरल एबिलिटी का टेस्ट 600 नंबर का होता है.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नौसेना एकेडमी (NA) के पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement