UPSC NDA-1 परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल अकेडमी-1 परीक्षा 2017 के नतीजे जारी कर दिए हैं. आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं, जहां परीक्षार्थी अपने नतीजे देख सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल अकेडमी-1 परीक्षा 2017 के नतीजे जारी कर दिए हैं. आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं, जहां परीक्षार्थी अपने नतीजे देख सकते हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में भाग लेना होगा, जिसमें इंटरव्यू की प्रक्रिया शामिल है.

आयोग के अनुसार एसएसबी की ओर से आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा और इंटरव्यू 2 जनवरी 2018 को होना है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 390 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसमें 208 सेना, 55 नेवी और 72 एयरफोर्स के पद शामिल है.

Advertisement

Expert Tips: आखिरी दिनों में ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता

कैसे देखें अपना रिजल्ट:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

- उसके बाद  'What's New' सेक्शन में  'Result - National Defence Academy & Naval Academy (I) Examination, 2017' पर क्लिक करें.

-उसके बाद आपको पीडीएफ फाइल दिखाई देगी, जिसमें अपने रोल नंबर के आधार पर अपना रिजल्ट देख लें.

दिल्ली हाई कोर्ट की फटकार- रिहायशी इलाके में क्यों खोले कोचिंग सेंटर

बता दें कि 23 अप्रैल को इस परीक्षा का आयोजन किया था और इसमें माध्यम से अलग अलग सेनाओं में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement