UPSC CMS Notification 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी की है. परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 27 जुलाई को शाम 6 बजे समाप्त होगी. इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
UPSC ने CMS 2021 के लिए कुल 838 रिक्तियों का विज्ञापन किया गया है. ऑनलाइन आवेदन वापस लेने की सुविधा 03 अगस्त से 09 अगस्त तक शाम 6 बजे तक उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भर दिया है, लेकिन इसके लिए उपस्थित होने के इच्छुक/ तैयार नहीं हैं.
एप्लिकेशन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों और महिलाओं को शुल्क के भुगतान से छूट दी जाएगी.
आयुसीमा
अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए पांच साल तक की छूट, ओबीसी के लिए तीन साल, कश्मीर अधिवास के लिए पांच साल, रक्षा सेवा कर्मियों के लिए तीन साल, सैन्य सेवा के लिए पांच साल आदि सरकारी नियम लागू होंगे.
शैक्षणिक योग्यता
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को फाइनल MBBS परीक्षा के लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा पास होना चाहिए.
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in