UPSC: 2 जून होगी परीक्षा, पास होने के लिए इन किताबों की लें मदद

UPSC Prelims: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज परीक्षा प्रीलिम्स (CSE) 2019 को अब मात्र एक सप्ताह रह गए हैं. परीक्षा से पहले इन किताबों को जरूर पढ़ लें.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर  प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in / प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

UPSC Civil Services Prelims 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज परीक्षा प्रीलिम्स (CSE) 2019 को अब 1 हफ्ता बाकी रह गया है.  यह परीक्षा 2 जून को आयोजित की जाएगी. अगर आप भी ये परीक्षा देने जा रहे हैं तो हम आपको यहां परीक्षा के कुछ स्मार्ट टिप्स दे रहे हैं. जिन्हें फॉलो कर आप 1 हफ्ते में अपनी रिवीजन कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा में एनसीईआरटी के किताबों से कक्षा 6 से 12वीं तक के सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए इन किताबों को एक बार जरूर पढ़ लें. इसके अलावा आइए जानें कुछ और स्मार्ट टिप्स.

ये हैं 10 स्मार्ट टिप्स

1. रोज अखबार पढ़ें. इससे आप करंट अफेयर्स से परिचित रहेंगे. इसके अलावा आप करंट अफेयर्स के मैगजीन भी पढ़ सकते हैं.

2. अपने यूपीएससी सेलेबस को लेकर कंफर्म रहें. आईएएस की परीक्षा के लिए किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे इसके लिए पिछली साल के पेपर्स को देखें.

3. सैंपल सेट हल करें और ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्ट सीरीज अटेंप्ट करें. इससे आपको परीक्षा पैटर्न का थोड़ा बहुत आइडिया मिल जाएगा.

4. रिवीजन करना ना भूलें. जिन चैप्टर्स में आपको डाउट है उनका अभ्यास करें.

5.  शॉर्ट नोट्स तैयार करें. इस तरह के री-राइटिंग से आपको मदद मिलेगी.

Advertisement

6.   जरूरी सरकारी रिसोर्सेज जैसे किताब या फिर वेबसाइट्स पढ़ें. आप pib, prs जैसे सरकारी वेबसाइट्स और सरकारी टेलीविजन चैनल्स जैसे राज्यसभा डिबेट, दूरदर्शन देख सकते हैं.

7.  अपने साथियों के साथ यूपीएससी परीक्षा के सिलेबस से जुड़े विषयों पर डिस्कश करें. इससे आपकी ज्ञान क्षमता बढ़ेगी.

8.  सोशल मीडिया दुनिया से जुड़ने का अच्छा प्लेटफॉर्म है. लेकिन अगर इसका गलत इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके लिए नुकसानदेह है, पर इसके सदुपयोग से आप देश-दुनिया की बहुत सी बातों को जान सकते हैं.

9. परीक्षा के लिए खुद की तैयारी को परखना जरूरी है. इसके लिए आप मॉक टेस्ट सीरीज जॉइन कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement