UPSC IAS Notification 2021: आज जारी होगा नोटिफिकेशन, देखें एप्लिकेशन का प्रोसेस

UPSC Civil Service Exam 2021 Notification: जो उम्‍मीदवार 2020 में सिविल सर्विस परीक्षा देने वाले थे मगर कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा छूट गई और उनके लास्‍ट अटेम्‍प्‍ट खत्‍म हो चुका है, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे छात्रों को राहत देते हुए एक अतिरिक्‍त अटेम्‍प्‍ट देने का फैसला 08 फरवरी को सुनाया है.

Advertisement
UPSC CSE 2021 Notification UPSC CSE 2021 Notification

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

UPSC Civil Service Exam 2021 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज 10 फरवरी को सिविल सर्विस परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. UPSC के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष की IAS भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी किया जाना है. जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे और अप्‍लाई कर सकेंगे. 

Advertisement

आवेदन के लिए सभी निर्धारित योग्‍यताएं पूर्ववत ही रहेंगी. सिविल सर्विस परीक्षा के लिए सिलेबस, एग्‍जाम पैटर्न, फीस आदि समान ही रहती हैं. नये नोटिफिकेशन में उम्‍मीदवार यह चेक कर सकेंगे कि कितने पदों पर भर्ती के लिए इस बार की परीक्षा आयोजित की जा रही है. उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन कर सकेंगे. उम्‍मीदवार प्रीलिम्‍स एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे और इसमें क्‍वालिफाई होने पर मेन्‍स एग्‍जाम के लिए दोबारा फॉर्म भरना होगा.

जो उम्‍मीदवार 2020 में सिविल सर्विस परीक्षा देने वाले थे मगर कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा छूट गई और उनके लास्‍ट अटेम्‍प्‍ट खत्‍म हो चुका है, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे छात्रों को राहत देते हुए एक अतिरिक्‍त अटेम्‍प्‍ट देने का फैसला 08 फरवरी को सुनाया है. केवल वही उम्‍मीदवार इसका लाभ उठा सकेंगे जिनके लास्‍ट अटेम्‍प्‍ट संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के चलते मिस हो गए थे. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement