UPSC CDS II 2017: नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल्स

UPSC CDS II 2017 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आप भी जानें डिटेल्स.

Advertisement
UPSC UPSC

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने कम्बागइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) एग्जामिनेशन II, 2017 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसे upsc.gov.in पर जारी किया गया है.

अभ्‍यर्थियों को दिए गए फॉरमेट में आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर है. इस दिन शाम 6 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे.

वैकेंसी डिटेल

- इंडियन आर्मी, इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून: 100

Advertisement

- इंडियन नेवी, इंडियन नेवल एकेडमी, एजिमाला: 45

- एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद: 32 (प्री-फ्लाईंग)

- SSC कोर्स (NT)(पुरुषों के लिए), ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई: 225

-  SSC वूमन (NT), आफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी, चेन्नई: 12

कैसे करें एप्लाई

- ऑफिशियल लिंक upsconline.gov.in पर जाएं.

- अब UPSC CDS 2017 लिंक पर क्लिक करें.

- सभी सूचनाएं एंटर करें.

- पार्ट II में, पेमेंट डिटेल्सं डालें. फिर एग्जामम सेंटर चुनें. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.

- सब्मिट करें. और इसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

पात्रता

- IMA और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी: मान्येता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैलचर डिग्री होनी चाहिए.

- इंडियन नेवल अकेडमी: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.

-एयर फोर्स एकेडमी: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हो.

अधिक जानकारी के लिए upsconline.gov.in पर नोटिफिकेशन चेक करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement