नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट 2018) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जुलाई में हुई नेट की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई ने किया था वहीं इस बार नेट की परीक्षा का आयोेजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कर रहा है. अगर आप नेट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो पहले ये जरूरी बातें...
जानें- UGC NET 2019, दिसंबर परीक्षा से जुड़ी ये बातें...
- इस साल नेट परीक्षा के सीबीएसई की वेबसाइट पर नहीं बल्कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर करना जाना होगा.
- जिन उम्मीदवारों ने कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री हासिल की है. वह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- बता दें, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 फीसदी छूट दी गई है. यानी अगर उन्होंने 50 फीसदी अंक के साथ मास्टर डिग्री हासिल की है तो वह आवेदन कर सकते हैं.
- जुलाई 2018 की तरह इस बार भी नेट परीक्षा का आयोजन 84 विषयों में करवाया जाएगा और 91 शहरों में इसे आयोजित किया जाएगा.
- जो उम्मीदवार मास्टर्स के फाइनल ईयर में है वह भी नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल से बढ़ाकर 30 साल कर दी गई है वहीं असिस्टेंट प्रफेसर के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है.
- यूजीसी नेट परीक्षा के लिए दो पेपर आयोजित किए जाएंगे. पहले पेपर में 50 सवाल पूछे जाएंगे जो 100 नंबर के होंगे. पेपर 1 के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा.
- दूसरा पेपर में 100 सवाल होंगे जो 200 नंबर का होगा. पेपर 2 के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
- पेपर 1 के लिए पहली शिफ्ट का समय 9:30 बजे से 10:30 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए समय दोपहर 2 से 3 बजे तक होगा.
- पेपर 2 के लिए पहली शिफ्ट का समय 11 बजे से 1 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए समय दोपहर 3:50 से 5:30 बजे तक होगा.
- जिन उम्मीदवारों ने पीएचडी डिग्री हासिल की है उनकी मास्टर्स (19 सितंबर, 1991) तक पूरी हो चुकी है उन्हें 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
- नवंबर में आधिकारिक वेबासाइट पर तैयारी करने के लिए मॉक टेस्ट पेपर/ सैंपल पेपर जारी कर दिए जाएंगे.
प्रियंका शर्मा