UGC NET Admit Card 2021: आज जारी हो सकते हैं यूजीसी नेट एडमिट कार्ड, यहां कर पाएंगे डाउनलोड

UGC NET 2021 Admit Card @ugcnet.nta.nic.in: परीक्षा इस वर्ष 20 नवंबर से 05 दिसंबर तक आयोजित होने वाली है. इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाओं में देरी हुई और नवंबर 2021 में दोनो परीक्षाएं संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही हैं.

Advertisement
UGC NET Admit Card 2021: UGC NET Admit Card 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST
  • परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होने वाली है
  • एडमिट कार्ड 10 दिन पहले जारी हो सकते हैं

UGC NET 2021 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या  NET 2021 के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर सकता है. एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, UGC NET 2021 परीक्षा इस वर्ष 20 नवंबर से 05 दिसंबर तक आयोजित होने वाली है. इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाओं में देरी हुई और नवंबर 2021 में दोनो परीक्षाएं संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही हैं.

Advertisement

परीक्षा शनिवार 20 नवंबर से शुरू होगी इसलिए यह संभव है कि एडमिट कार्ड 10 दिन पहले यानी आज जारी कर दिए जाएं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर ही लाइव हो जाएगा. कैंडिडेट्स को इस लिंक पर जाना होगा और अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करना होगा. एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा जिसे डाउनलोड कर सकेंगे. कैंडिडेट को अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेना भी जरूरी होगा.

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के बिना एग्‍जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और परीक्षा केंद्र जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मौजूद होगी. परीक्षा ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की जाएगी और कोई नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी. उम्‍मीदवार किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement