UGC NET 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2021 फेज II के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. दिसंबर 2020 और जून 2021 सायकल के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा 24 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में, फेस 2 के सब्जेक्ट के अनुसार और शिफ्ट के अनुसार शेड्यूल दिया गया है, फेज 2 में 5 विषय बंगाली, कन्नड़, गृह विज्ञान, हिन्दी और संस्कृत हैं. इन एग्जाम का आयोजन 24 दिसंबर, 26 और 27, 2021 पर सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम की अवधि 180 मिनट की होगी और पेपर 2 के बीच कोई ब्रेक नहीं दिया जाएगा.
24 दिसंबर को सब्जेक्ट कोड 19 बंगाली ग्रुप 1 और ग्रुप 2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 26 दिसंबर को कन्नड़ और हिंदी विषय की परीक्षा होगी. 27 दिसंबर को संस्कृत और होम साइंस की परीक्षा होगी. पूरा टाइम टेबल देखने के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इसके अलावा, फेज II के शेष 02 नेट विषयों (भूगोल और समाजशास्त्र) और फेज I (सोशल वर्क, उड़िया, तेलुगु और लेबर वेलफेयर) के 04 नेट विषयों (चक्रवात जवाद के कारण रद्द) के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही एनटीए की वेबसाइट पर की जाएगी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in