MBA के ये कोर्स दिलाएंगे आपको हाई पेइंग जॉब्स, करियर हो जाएगा सेट

आज कल किसी भी क्षेत्र में डिग्री लेने के बाद MBA की पढ़ाई करने का क्रेज लोगों के बीच तेजी से बढ़ रहा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि MBA एक अच्छी कमाई करने वाली जॉब का मीडियम माना जाता है. लेकिन सिर्फ MBA नहीं, इसके सही स्पेशलाइजेशन का चुनाव करना बेहद जरूरी है.

Advertisement
MBA के ये कोर्सेस दिलाएंगे आपको शानदार नौकरियां. (Photo: Pexels) MBA के ये कोर्सेस दिलाएंगे आपको शानदार नौकरियां. (Photo: Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

आज के दौर में बच्चों के पास कई बेहतरीन करियर ऑप्शन हैं. लेकिन फिर भी बच्चे कोई भी डिग्री लेने के बाद MBA का कोर्स कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अच्छी सैलरी के लिए MBA सिर्फ एक डिग्री नहीं बल्कि करियर को नई उंचाइयों पर ले जाने का एक सबसे मजबूत जरिया बन रहा है.

आज के समय में किसी भी क्षेत्र में डिग्री लेने के बाद से MBA करने का ट्रेंड बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. लेकिन सिर्फ MBA करना ही काफी नहीं है. सही स्पेशलाइजेशन का चुनाव करना भी करियर को सही रास्ते पर लाने के लिए बहुत जरूरी है. 

Advertisement

ये स्पेशलाइजेशन न केवल डिमांड में रहती हैं बल्कि आपको हाई सैलरी वाली जॉब्स दिलवाने में भी मदद करती हैं. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में. लेकिन इन स्पेशलाइजेशन के चुनाव से पहले इन बातों का ध्यान रखें कि इस समय मार्केट का क्या ट्रेंड हैं, इससे क्या आने वाले समय में नौकरियों की मांग रहेगी या आपको इसमें इंट्रस्ट है या नहीं.

फाइनेंस 

MBA में फाइनेंस सबसे पुरानी और लोकप्रिय स्पेशलाइजेशन में से एक है. ये कॉर्पोरेट फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, फाइनेंशियल एनालिसिस और रिस्क मैनेजमेंट समेत कई क्षेत्रों पर फोकस करती है. इस स्पेशलाइजेशन की मांग हमेशा बैंक और MNC में रहती है. 

डेटा साइंस 

आज के दौर का सबसे बढ़ता हुआ फील्ड डेटा साइंस का है. इसकी मांग इस समय में लगातार बढ़ रही है. MBA का ये कोर्स न केवल डेटा विजुअलाइजेशन और मशीन लर्निंग पर फोकर करता है बल्कि आपको अच्छी कमाई करने का भी मौका देता है. इस कोर्स को करने के बाद आप डेटा साइंटिस्ट या बिजनेस एनालिस्ट के क्षेत्र में काम कर सकते हैं. 

Advertisement

मार्केटिंग

मार्केटिंग आज के टाइम में केवल सामानों को बेचने तक सीमित नहीं है बल्कि अपने कस्टमर को समझने के साथ ही उनके साथ मजबूत रिश्ता बनाने का आर्ट भी बन गया है. जो भी कंपनियां मार्केटिंग का सही से यूज करती हैं, वे तेजी से आगे बढ़ती है. इस कोर्स को करने के बाद से आप जिन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं  उनमें मार्केटिंग मैनेजर, ब्रांड मैनेजर समेत कई पद हैं.

ऑपरेशन मैनेजर 

ऑपरेशन मैनेजर किसी भी कंपनी में रोजमर्रा के कामों को सही तरह से कराने का काम करता है. इतना ही नहीं, ये रोजाना के प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन प्रक्रियाओं को मैनेज करने का भी काम करता है. आज की कंपनियां ऐसे ऑपरेशन मैनेजर चाहती हैं जो जल्द से जल्द परेशानी को दूर कर दें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement