अगले 3 साल में यहां मिलेगी 1 लाख से ज्यादा नौकरियां

सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. इस राज्य में आने वाले तीन सालों में 1 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होने की संभावना है.

Advertisement
Govt Jobs Govt Jobs

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

तेंलगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि राज्य सरकार अगले तीन वर्षों में 1 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा करेगी.

सरकार के मुताबिक ये नौकरियां सरकारी सेक्टर में मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लाखों शिक्षक और इंजीनियर हर साल कॉलेज से निकल रहे हैं. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए बेहतर पॉलिसी की जरूरत है. राव ने ये बातें विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन के दौरान कही.

Advertisement

वहीं मुख्यमंत्री ने विधानमंडल में बोलते हुए वेमुला के आत्महत्या पर भी शोक जताया. मुख्यमंत्री पर राज्य के विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि राज्य सरकार रोहित वेमुला के केस पर कुछ भी बोल नहीं रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement