SSC Exam Calendar 2021 Revised: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कोरोना के कारण कई परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है. रिशिड्यूल की गई परीक्षाओं की लिस्ट में दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक, सीआईएसएफ परीक्षा (पेपर- II) 2019 में सीएपीएफ और एएसआई, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा (टियर- I), 2020 और संयुक्त स्नातक स्तर शामिल हैं.
आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस में SSC CHSL परीक्षा 2021, SSC CGL परीक्षा 2021 और SSC CPO SI पेपर 2 2019 के लिए नई तारीखें जारी की हैं.
सीआईएसएफ परीक्षा (पेपर- II) 2019 में दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और एएसआई में सब-इंस्पेक्टर 26 जुलाई, 2021 को आयोजित होंग. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा (टियर- I) 4 अगस्त से 12 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- I), 2020 13-24 अगस्त तक आयोजित होगी.
SSC CHSL परीक्षा 12 से 27 अप्रैल तक होने वाली थी जिसमें और 20 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. एसएससी सीजीएल टियर- I कंप्यूटर आधारित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 (सीजीएल परीक्षा 2021) 29 मई से 7 जून तक आयोजित की जानी थी. SSC SI पेपर 2 परीक्षा 12 जुलाई को उन सभी उम्मीदवारों के लिए आयोजित होने वाली थी, जो SSC SI पेपर 1 2020 में उत्तीर्ण हुए थे.
आधिकारिक नोटिस के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in