SSC GD Constable Admit Card: एसएससी जीडी कांस्‍टेबल एडमिट कार्ड कब होंगे जारी, देखें लेटेस्ट अपडेट

SSC GD Constable Admit Card 2021: परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. जल्द इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड SSC की रीजनल वेबसाइट पर आने की उम्मीद है.

Advertisement
भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा. भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगी
  • एडमिट कार्ड रीजनल वेबसाइट पर जारी होंगे

SSC GD Constable Admit Card 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में जीडी कांस्टेबल पदों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर आने की उम्मीद है. 

SSC GD Constable परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से कांस्टेबल के 25271 पदों पर भर्ती की जानी है. इसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), असम राइफल्स , सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कांस्‍टेबल पदों पर भर्ती की जानी है.

Advertisement

एडमिट कार्ड आने के बाद जिन उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार कर लिया गया है, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अपनी परीक्षा की तारीख, समय और केंद्र कि जांच कर सकते हैं.

एसएससी इस परीक्षा के लिए संभवत: प्रोविजनल एडमिट कार्ड भी जारी कर सकता है. प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी करने के बाद SSC परीक्षा से चार दिन पहले उम्मीदवारों के मूल प्रवेश पत्र जारी करेगा. परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में आयोजित की जाएगी.

प्रीलिम्स परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के MCQ होंगे. इसमें 100 अंक के 100 प्रश्न होंगे. इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. 

चयनित आवेदकों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा. मूल वेतन के साथ मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता और महंगाई भत्ता भी दिया जाने का प्रावधान है. 

Advertisement
SSC GD Constable Admit Card: वेकैंसियों का विवरण
बल का नाम  वेकैंसियां 
बीएसएफ 7545
सीआईएसएफ 8464
एसएसबी 3806
आईटीबीपी 1431
एआर 3785
एसएसएफ 240

अधिक जानकारी के लिए https://ssc.nic.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें - 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement