SSC Delhi Police SI Notification 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF तथा CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर एग्जाम के संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. आयोग ने भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर 2 के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जारी नोटिस के अनुसार, SSC Delhi Police, CAPF SI, CISF ASI 2021 Paper II 2019 एग्जाम अब 26 जुलाई 2021 को आयोजित किया जाएगा. एग्जाम को कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए स्थगित किया गया था मगर अब संक्रमण की स्थिति काबू में आती दिखने के बाद आयोग ने परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है.
एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगे. नोटिस में कहा गया है कि एग्जाम की डेट में अभी भी बदलाव किया जा सकता है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे के मद्देनज़र परीक्षा फिर स्थगित की जा सकती है. इसके लिए छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर समय समय पर विजिट करते रहें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in