SSC CPO: पेपर 1 के रिजल्ट की हुई घोषणा, देखें क्या है कट- ऑफ

SSC CPO Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय पुलिस संगठन (Central Police Organisation) के पेपर 1 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वे आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in / प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

SSC CPO Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय पुलिस संगठन (Central Police Organisation) के पेपर 1 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वे आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि जल्द ही आयोग पेपर 1 के मार्कशीट भी जारी करेगा.

पेपर 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि अभी पीएसटी और पीईटी की तारीख की जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीदवारों को अपने-अपने क्षेत्र के अनुसार आयोग के रीजनल वेबसाइट चेक करते रहने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि इस परीक्षा के जरिए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

Advertisement

SSC CPO Result 2019 यहां देखें

पेपर 1 का आयोजन 12 से 16 मार्च तक किया गया था. परीक्षा में 2,32,514 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों में शिफ्ट में आयोजित की गई थी. एसएससी सीपीओ के पेपर 2 का आयोजन 27 सितंबर 2019 को किया जाएगा. आयोग ने आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की कैटेगरी स्टेटस भी जारी की है. उम्मीदवारों के रोल नंबर आगे उनकी कैटेगरी स्टेटस दी गई है. कैटेगरी नहीं मैच करने की स्थ‍िति में उम्मीदवार इस पद के लिए अयोग्य माने जाएंगे.  

SSC CPO Cut-off marks यहां देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement