SSC CGL Recruitment 2021: एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट नज़दीक, ग्रेजुएट्स न चूकें मौका

SSC CGL Recruitment 2021 Notification: ध्‍यान रहे कि पहले अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्‍ट्रेशन करना जरूरी है. यदि उम्‍मीदवार SSC की किसी अन्‍य परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, तो रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड पहले वाला ही प्रयोग करना होगा.

Advertisement
SSC CGL Recruitment 2021 Notification SSC CGL Recruitment 2021 Notification

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • Tier 1 परीक्षा 29 मई से 07 जून 2021 तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी
  • एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट कल 31 जनवरी 2021 है

SSC CGL Recruitment 2021 Notification: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती 2021 के लिए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट कल 31 जनवरी 2021 है. ऐसे सभी उम्मीदवार, जो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं मगर अभी तक अप्‍लाई नहीं किया है, वे आज ही डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट कर अप्‍लाई कर दें. अधिकांश मौकों पर यह देखा गया है कि लास्‍ट डेट पर आधिकारिक वेबसाइट हेवी ट्रैफिक के चलते अनरिस्‍पांसिव हो जाती है. ऐसे में उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे आज ही ssc.nic.in पर विजिट करें और अप्‍लाई करें. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ध्‍यान रहे कि पहले अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्‍ट्रेशन करना जरूरी है. रजिस्‍ट्रेशन के बाद मिले लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन करना होगा तथा फॉर्म भरना होगा. यदि उम्‍मीदवार SSC की किसी अन्‍य परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, तो रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड पहले वाला ही प्रयोग करना होगा. वेबसाइट पर नया रजिस्‍ट्रेशन नहीं करने दिया जाएगा. 

उम्‍मीदवारों का चयन टियर- I,टियर 2, टियर 3 और टियर 4 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा. SSC CGL Tier 1 2021 परीक्षा 29 मई से 07 जून 2021 तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयुसीमा, आवेदन शुल्‍क और अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक नीचे मौजूद है.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement