SSC CGL 2018 Result RRB NTPC Exam: सोशल मीडिया पर मंगलवार को पूरे दिन #SpeakUpForSSCRailwayStudents ट्रेंड छाया रहा. इस ट्रेंड के जरिए SSC CGL 2018 के छात्रों के अलावा RRB NTPC के उम्मीदवारों ने अपनी मांगें रखीं. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उन्हें समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की छात्र इकाइयों ने भी इन छात्रों के समर्थन में ट्वीट किया है.
JEE, NEET exams 2020 और final year exam पर सरकार का रुख स्पष्ट होने के बाद एसएससी सीजीएल 2018 के परिणामों के लिए छात्रों ने सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी है. एक तरफ सरकार भारी विरोध के बावजूद कोरोना काल में जेईई, नीट और फाइनल ईयर एग्जाम करा रही है, वहीं दूसरी तरफ लाखों छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
छात्रों का कहना है कि अभी SSC CGL 2018 का परिणाम घोषित होना बाकी है जबकि ये परीक्षा 2018 में आयोजित की गई थी. लेकिन इसका अंतिम परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है और एस्पिरेंट्स अभी भी लगभग दो साल बाद भी अपने परिणामों से अनजान हैं.
छात्रों ने मांग की है कि अब SSC के लंबित exams के रिजल्ट जल्द से जल्द आएं. इसके अलावा RRB (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) से Non-Technical Popular Categorie ( Non-Technical Popular Categories) और GROUP D की परीक्षा की तारीख का ऐलान करने की मांग हो रही है.
छात्रों का कहना है कि सरकार की ओर से नियुक्ति में देरी बंद हो. प्रतीक्षा सूची व रैंक लिस्ट जल्द से जल्द जारी हो और परीक्षा प्रणाली समयबद्ध हो. इसी से असंतुष्ट उम्मीदवारों, छात्र यूनियनों और राजनीतिक दलों ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखा और अपने विचार व्यक्त किए हैं.
ट्विटर पर #SpeakUpForSSCRailwayStudents ट्रेंड कर रहा है. छात्र संघ NSUI ने ट्विटर पर कई सवाल उठाए. एनएसयूआई ने कहा कि छात्र हमेशा सरकारी परीक्षा के लिए संघर्ष क्यों करते हैं? SSC या RRB NTPC परीक्षा समय पर आयोजित क्यों नहीं की जाती? रिक्ति को भरने के लिए परीक्षा भर्ती प्रक्रिया में 3-4 साल क्यों लगते हैं?
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी उम्मीदवारों के समर्थन में सामने आया और लिखा कि इस देश के बेरोजगार युवाओं के लिए बोलने की अपील की.
aajtak.in