UPPCL Recruitment 2021: यूपी में निकली ARO के पदों पर भर्तियां, 40 वर्ष है आयुसीमा

UPPCL ARO Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवार जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement
UPPCL Recruitment 2021: UPPCL Recruitment 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • रिक्‍त 14 पदों पर भर्ती की जानी है
  • एप्लिकेशन लास्‍ट डेट 27 अक्‍टूबर है

UPPCL ARO Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: उत्‍तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में असिस्‍टेंट रिव्‍यू ऑफिसर (ARO) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2021 है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार यूपीपीसीएल ग्रुप C भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in/uppcl पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. 

इसके तहत कुल 14 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. इसमें से 09 पद अनारक्षित हैं. इसके अलावा ओबीसी कैंडिडेट के लिए 3 और एससी के लिए 2 सीटों पर भर्तियां होंगी कोई भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकता है. UPPCL ARO पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को पे-स्केल लेवल- 06 के आधार पर 36,800 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा.

Advertisement

आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवार जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी. कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में किया जाएगा हालांकि तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. परीक्षा में बैठने के लिए 1180 रुपये की एप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए यह फीस 826 रुपये है. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement