उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन UBTER ने हाल ही में GNM और बीएससी (नर्सिंग) पास के लिए मेडिकल विभाग, चिकित्सा और शिक्षा विभाग में 2621 स्टाफ नर्स (ग्रुप सी) (पुरुष और महिला) पदों के लिए संशोधित अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवार इसके लिए 2 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि UBTER ने 18 अप्रैल को इन पदों पर परीक्षा का आयोजन होना था. लेकिन, परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. इसलिए आवेदन एक बार फिर आमंत्रित किए गए हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 18 अप्रैल 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 2 मई 2021
लिखित परीक्षा की तारीख- मई के तीसरे हफ्ते में लिखित परीक्षा
पद विवरण
ग्रुप (सी) स्टाफ नर्स के कुल 2621 पदों पर भर्ती की जाएगी.
वेतन
ग्रुप (सी) स्टाफ नर्स पद के लिए उम्मीदवार को 9300 से लेकर 34800 तक सैलरी मिल सकती है.
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 21 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
उत्तराखंड / भारतीय नर्सिंग और नर्सिंग काउंसिल से बीएससी (ऑनर्स) या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या मनोरोग में डिप्लोमा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in