प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराई जा रही है. देशभर में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरियां निकली हैं. उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे हर सरकारी नौकरी की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें. IBPS, Railway, India Post समेत कई विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन जारी हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 326 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पद के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं.
आंध्र प्रदेश सरकार, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, आंध्र प्रदेश ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसंबर 2021 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
सीनियर मैनेजर के पद पर आवेदन के लिए इंस्ट्रुमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. पदों के लिए शैक्षिक योग्यता/पात्रता/अनुभव के विवरण के लिए नोटिफिकेशन देखें.
डिप्टी मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए केमिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग/मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए.
सहायक प्रबंधक-17, उप प्रबंधक-25, मैनेजर-22, सीनियर मैनेजर- 04, एजीएम -02, उप महाप्रबंधक-03, जीएम-05
मेकॉन लिमिटेड ने सहायक प्रबंधक, उप प्रबंधक और अन्य सहित 78 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार मेकॉन कार्यकारी भर्ती के लिए 25 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट meconlimited.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 16 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक careers.ntpc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.एग्जीक्यूटिव हाइड्रो मैकेनिकल के पद पर आवेदन के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक होना चाहिए.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जीक्यूटिव हाइड्रो मैकेनिकल के 5 पद और एग्जीक्यूटिव हाइड्रो सिविल के 10 पद रिक्त हैं.
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने एग्जिकेटिव के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर RRB Group D से संबंधित नई नोटिस जारी की है. इस नोटिस के अनुसार उन उम्मीदवारों को फॉर्म सुधारने का एक मौका और देगा जिनका एप्लिकेशन फॉर्म फोटो और सिग्नेचर की वजह से रिजेक्ट हो गया है. ऐसे उम्मीदवारों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) अपनी रीजनल वेबसाइट पर लिंक एक्टिवेट करेगा. ऐसे उम्मीदवार जिनके फॉर्म फोटो और सिग्नेचर की वजह से रिजेक्ट हो गये थे, वे अपने सही फोटो और सिग्नेचर को स्कैन कर के रख लें और लिंक एक्टिवेट होने पर अपडेट कर लें.
मेडिकल स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी किए गये नोटिफिकेशन के अनुसार रेडियोलॉजिस्ट, एपीजेमोलॉजिस्ट, सर्जरी विशेषज्ञ सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी. रिक्त पदों की कुल संख्या 641 है. इन पदों पर भर्ती लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2021 है.
मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेद या यूनानी में उपाधि या समकक्ष एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए. रीडर के पद पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 5 साल की उपाधि होनी चाहिए.
मेडिकल ऑफिसर, फार्म मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. लेक्चरर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष निर्धारित है. रीडर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 28 से 45 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने फार्म मैनेजर, लेक्चरर, मेडिकल ऑफिसर और रीडर के पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी की है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 972 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 23 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड राज्य में 4358 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती आयोजित कर रहा है. कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के फाइनल रिजल्ट अब जारी कर दिए हैं जिसमें शॉर्टलिस्ट लिए गए कैंडिडेट्स अब डॉक्यूमेंट वेरिफकेशन में शामिल होंगे. पंजाब पुलिस कांस्टेबलों के लिए जिला और सशस्त्र कैडरों की लिखित परीक्षा 25 और 26 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक करें.
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन IBPS ने क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS Clerk Prelims 2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार क्लर्क भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर फौरन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
इंटरव्यू के माध्यम से चुने जाने वाले उम्मीदवारों को साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला, पंचकुला, या साइबर पुलिस स्टेशन, पंचकूला में नियुक्त किया जाएगा. उम्मीदवारों को हरियाणा राज्य में ही पोस्टिंग दी जाएगी. इन पदों के लिए इंटरव्यू में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 42 वर्ष से कम होनी चाहिए. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पहले आवेदन करना जरूरी है. उम्मीदवार Google फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे जिसका लिंक आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया गया है. इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिख रहे QR कोड को स्कैन करके भी एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इंटरव्यू COVID-19 दिशानिर्देशों जैसे मास्क पहनना और अन्य उपायों के पूर्ण पालन के साथ आयोजित किया जाएगा.
उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन 06 दिसंबर को राज्य अपराध शाखा, हरियाणा मुख्यालय, मोगीनंद, पंचकुला में किया जाएगा. इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को DA या ट्रैवल अलाउंस भी किया जाएगा. उम्मीदवारों को 1 वर्ष की अवधि के लिए कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा जिसे बाद में आगे बढ़ाया भी जा सकता है.
हरियाणा पुलिस विभाग में IT पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर विजिट पर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती वेब डिज़ाइनर, नेटवर्क इंजीनियर, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर डेटा एनालिस्ट के पदों पर की जाएगी.
पोस्टल असिस्टेंट के 31 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 11 पद, पोस्टमैन के 5 पद और एमटीएस के 13 पद रिक्त हैं.
इंडिया पोस्ट ने एमटीएस, पोस्टमैन और पोस्टल असिस्टेंट के पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 05 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले apprenticeshipindia.org के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड ने इलेक्ट्रीशियन, फिटर, सीओपीए, मशीनिस्ट, टर्नर, प्लंबर और अन्य ट्रेडों पर अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2021 है.
इच्छुक और योग्य आवेदक इन पदों के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.svbpmeerut.ac.in पर 10 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर (फ्रूट साइंस) -01
असिस्टेंट प्रोफेसर (वनस्पति विज्ञान) -01
असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लांट प्रोटेक्शन-एंटोमोलॉजी) - 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन) पर्यावरण विज्ञान- 01
सहायक प्रोफेसर (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन) प्लांट माइक्रोबायोलॉजी - 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (बेसिक साइंस)-बायोकेमिस्ट्री- 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (बेसिक साइंस)-सांख्यिकी- 01
सहायक प्रोफेसर (सामाजिक विज्ञान) (अंग्रेजी) - 01
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर सहित कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. उम्मीदवार 10 दिसंबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश विद्या विधान परिषद ने सिविल असिस्टेंट सर्जन सहित कई पदों पर उम्मीदवारों से आवेदेन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, 2021 है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2021 है.
मेडिकल स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी किए गये नोटिफिकेशन के अनुसार रेडियोलॉजिस्ट, एपीजेमोलॉजिस्ट, सर्जरी विशेषज्ञ सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी. रिक्त पदों की कुल संख्या 641 है. इन पदों पर भर्ती लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2021 है.
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर पदों के लिए आयु सीमा 24 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित है जबकि ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर पदों के लिए आयु सीमा 23 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 नवंबर को शुरू हुई थी और 09 दिसंबर 2021 को समाप्त होगी. इस भर्ती के माध्यम से संगठन में 376 रिक्त पद भरे जाएंगे.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने 29 नवंबर से 5 दिसंबर की परीक्षा के लिए UGC NET Admit Card 2021 जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर फौरन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड 29, 30 नवंबर तथा 1, 3, 4 और 5 दिसंबर 2021 को परीक्षा के लिए जारी किया गया है.
SSC ने स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. SSC Steno Grade C & D 2020 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि जारी की गई आंसर की प्रोविजनल है और कैंडिडेट इस पर आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. SSC ने 11, 12 और 15 नवंबर को आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए आंसर की जारी की है. प्रोविजनल आंसर की के साथ, SSC ने उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट भी जारी की है. कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर आसंर की देखें और अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से अपनी रिस्पांस शीट डाउनलोड करें.
इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता होना भी जरूरी है. उम्मीदवारों को पे-मेट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर वेतन दिया जाएगा. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए 350/- रुपये एप्लिकेशन फीस है. भर्ती परीक्षा 12 और 13 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी.
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने परिवहन विभाग में मोटर वाहन सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे जिसका लिंक 02 दिसंबर से एक्टिव होगा. उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं.