Advertisement

Sarkari Naukri-Result 2021: न चूकें इन सरकारी नौकरियों के लिए एप्लिकेशन का मौका, लास्‍ट डेट है नजदीक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 05 फरवरी 2021, 9:03 AM IST

Sarkari Naukri-Result 2021: बजट की घोषणा के बाद अब युवाओं में सरकारी नौकरियां कम होने का भ्रम बैठ गया है. बता दें कि देशभर के सरकारी विभागों में योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती जारी है. बैंक, रेलवे, डाक विभाग समेत कई विभागों में 10वीं, 12वीं पास उम्‍मीदवारों की भर्ती की जा रही है जिसके लिए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट अभी बाकी है. यदि आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो ताजा अपडेट्स देखने के लिए हमारे साथ बने रहें.

Sarkari Naukri Result 2021 Live
5:19 PM (4 वर्ष पहले)

CISF ASI Recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में निर्धारित छूट भी है. लिखित परीक्षा में मल्टिपल च्‍वाइस सवाल होंगे जिसमें 200 प्रश्‍नों के लिए 3.5 घंटों का समय मिलेगा.

5:07 PM (4 वर्ष पहले)

CISF ASI Recruitment 2021: ग्रेजुएट्स के लिए है मौका

Posted by :- Raviraj Verma

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्‍योरिटी फोर्स (CISF) में असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर (ASI) के पदों पर योग्‍य उममीदवारों की भर्ती की लिए आवेदन जारी हैं. योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं तथा 05 फरवरी 2021 तक अप्‍लाई कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और शारिरिक परीक्षा के आधार पर होगा और अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार वेतन मिलेगा. 

3:57 PM (4 वर्ष पहले)

Punjab SSSB Patwari Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. आयुसीमा 18 से 37वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जानी है. अप्‍लाई करने के लिए एप्लिकेशन फीस अनारक्षित कैटेगरी के लिए 1000/- रुपये, SC/BC/EWS कैटेगरी के लिए 250/- रुपये, Ex-S के लिए 200/- रुपये तथा शारिरिक रूप से अक्षम उम्‍मीदवारों के लिए 500/- रुपये है. एप्लिकेशन का प्रोसेस 14 जनवरी से शुरू हो गया है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 11 फरवरी 2021 है. 

3:26 PM (4 वर्ष पहले)

Punjab SSSB Patwari Recruitment 2021: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

पटवारी (रेवेन्‍यू) 1090 पद
जिलेदार 36 पद
इरिगेशन बुकिंग क्‍लर्क (पटवारी) 26 पद
कुल 1152 पद

Advertisement
3:03 PM (4 वर्ष पहले)

Punjab SSSB Patwari Recruitment 2021: पटवारी समेत अन्‍य के 1152 पदों पर भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

पंजाब सब-ऑर्डिनेट स‍ेलेक्‍शन सर्विस बोर्ड (Punjab SSSB) ने पटवारी, जिलेदार तथा बुकिंग क्‍लर्क के कुल 1152 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करके 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है.

2:02 PM (4 वर्ष पहले)

OPSC Civil Service Exam 2020: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

ओडिशा प्रशासनिक सेवा, ग्रेड ए (जूनियर शाखा): 137 पद
ओडिशा राजस्व सेवा, ग्रुप बी: 74 पद
ओडिशा कराधान और लेखा सेवा, ग्रुप-बी: 63 पद
ओडिशा पुलिस सेवा, ग्रेड ए (जूनियर शाखा): 06 पद
ओडिशा फाइनेंस सर्विस, ग्रेड ए (जूनियर ब्रांच): 104 पद
कुल पद: 392 पद

12:42 PM (4 वर्ष पहले)

Odisha OPSC Civil Service Exam 2020: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्‍स परीक्षा, मेन्‍स परीक्षा और इंटरव्‍यू राउंड क्लियर करना होगा. ग्रुप A पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को लगभग 56,100 रुपये का वेतन मिलेगा, जबकि ग्रुप B के पदों के लिए 44,900 रुपये का वेतन मिलेगा. प्रीलिम्‍स परीक्षा 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

Odisha OPSC Civil Service Exam 2020: एप्ल्किेशन का प्रोसेस शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्‍य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्ल्किेशन की लास्‍ट डेट 18 फरवरी है. राज्य सरकार इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप A और B सर्विसेज़ में कुल 392 रिक्तियां भरेगी.

10:49 AM (4 वर्ष पहले)

MPPSC Notification 2021: कौन कर सकता है आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

फॉरेस्‍ट रेंजर के पद के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान, इंजीनियरिंग, कृषि या जीव विज्ञान में कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए. असिस्‍टेंट फॉरेस्‍ट गार्ड पदों के लिए आवेदकों के पास इंजीनियरिंग या विज्ञान या संबंधित डिग्री होना आवश्यक है.

Advertisement
10:02 AM (4 वर्ष पहले)

MPPSC Notification 2021: ये होगी चयन प्रक्रिया

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 111 रिक्तियां भरी जानी हैं. इनमें से 105 पद वन रेंजर के लिए हैं और बाकी छह पद सहायक वन संरक्षण पदों के लिए हैं. इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के राउंड से गुजरना होगा.

9:12 AM (4 वर्ष पहले)

MPPSC Notification 2021: एग्‍जाम नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

मध्य प्रदेश लोक सेवा परिषद (MPPSC) ने स्‍टेट फॉरेस्‍ट सर्विस एग्‍जाम 2020 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है और 10 फरवरी तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in, mppsc.com और mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. प्रीलिम्‍स परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

6:06 PM (4 वर्ष पहले)

BARC Recruitment 2021: इस जानकारी केे साथ करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

भर्ती में ड्राइवर के पद भी हैं जिनपर चयन पाने के लिए उम्‍मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. उम्‍मीदवारों को चयन डायरेक्‍ट इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि आवेदकों की संख्‍या अधिक होती है तो स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट का भी आयोजन किया जा सकता है जिससे उम्‍मीदवारों की छंटनी की जा सके. 

5:50 PM (4 वर्ष पहले)

BARC Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

मेडिकल ऑफिसर, नर्स, फॉर्मासिस्‍ट के पदों पर भर्ती के साथ ही ट्रेनी के पद भी भरे जाएंगे. बता दें कि सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता, अनुभव तथा आयुसीमा अलग अलग हैं. निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में ही देख सकेंगे. हालांकि, उम्‍मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

4:21 PM (4 वर्ष पहले)

BARC Recruitment 2021: ऑफिसर समेत कई पदों पर मौके

Posted by :- Raviraj Verma

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने मेडिकल ऑफिसर, नर्स, ड्राइवर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखकर 15 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जारी पदों की संख्‍या 63 है तथा इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 21 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन उम्‍मीदवार recruit.barc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement
3:26 PM (4 वर्ष पहले)

PNB Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

चयनित उम्‍मीदवारों को 48,170/- रुपये से लेकर 69,810/- रुपये तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा तथा अन्‍य भत्‍ते जैसे DA, HRA भी दिए जाएंगे. अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्‍त आवेदक की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. उम्‍मीदवारों के पास निर्धारित एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है जिसकी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है.

2:39 PM (4 वर्ष पहले)

PNB Recruitment 2021: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित - 40
OBC - 27
EWS - 10
SC - 15
ST - 8

उम्‍मीदवारों का चयन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा. हालांकि, उम्‍मीदवारों को एक ड्राफ्टिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 50/- रुपये निर्धारित है. 

1:31 PM (4 वर्ष पहले)

PNB Recruitment 2021: मैनेजर के 100 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर सिक्‍योरिटी मैनेजर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्‍य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 13 फरवरी 2021 है. चयनित उम्मीदवारों को बैंक की किसी भी शहर की ब्रांच में नियुक्त किया जा सकता है.

12:24 PM (4 वर्ष पहले)

RBI Grade B Recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए किसी मान्‍यताप्राप्‍त स्‍कूल से न्‍यूनतम 60% नंबरों के साथ 12वीं पास उम्‍मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. अलग अलग पदों के लिए अन्‍य निर्धाारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं. अपने संबंधित स्‍ट्रीम में डिग्री धारक उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. 

11:47 AM (4 वर्ष पहले)

RBI Grade B Recruitment 2021: जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 322 ग्रेड 'B' पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वे सभी निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हों. इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन मानदंड, परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों का चयन प्रीलिम्‍स और मेन्‍स ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा. प्रीलिम्‍स एग्‍जाम की टेंटेटिव डेट 01 मार्च 2021 है जबकि मेन्‍स एग्‍जाम की टेंटेटिव डेट 01 अप्रैल 2021 है. 

Advertisement
11:24 AM (4 वर्ष पहले)

RBI Grade B Recruitment 2021: 332 ऑफिसर पदों पर होनी है भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने RBI Grade B 2021 भर्ती के लिए डीटेल्‍ड नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 28 जनवरी से शुरू हो गई है. उम्‍मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं तथा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से ही स्‍वीकार किए जाएंगे. एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 15 फरवरी 2021 है.

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

India Post Recruitment 2021: ऐसे होगा चयन

Posted by :- Raviraj Verma

डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से होगा. जीडीएस के पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा. भारतीय डाक विभाग (India Post) के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दिल्ली सर्किल में GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाना होगा. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021 निर्धारित है.

10:43 AM (4 वर्ष पहले)

India Post Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

India Post Recruitment के तहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. डाक विभाग में GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गिनती 27 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी.

10:27 AM (4 वर्ष पहले)

India Post Recruitment: डाक विभाग में 3679 पदों पर 10वीं पास की भर्ती 

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय डाक विभाग (India Post) में ग्रामीण डाक सेवक के 3650 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. डाक विभाग में इस भर्ती के तहत आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल, दिल्ली पोस्टल सर्किल और तेलंगाना पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के कुल 3679 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. GDS के पदों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर 26 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

9:55 AM (4 वर्ष पहले)

IOCL Apprentice Recruitment 2021: ये हैं जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित है. अप्‍लाई करने के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है. शैक्षणिक योग्‍यता तथा अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं. उम्‍मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा जिसका आयोजन 14 मार्च 2021 को होना है. पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में कुल 505 रिक्तियां भरी जानी हैं. IOCL Eastern Region Apprentice 2021 के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.

Advertisement
9:30 AM (4 वर्ष पहले)

IOCL Apprentice Recruitment 2021: जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से शुरू हो गई है तथा आवेदन की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 है. एडमिट कार्ड 01 मार्च को जारी किए जाएंगे तथा लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मार्च को किया जाएगा. परीक्षा का रिजल्‍ट 25 मार्च 2021 को जारी किया जाएगा. उम्‍मीदवारों को कम से कम 12 महीनों की अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए रखा जाएगा. 

9:22 AM (4 वर्ष पहले)

IOCL Apprentice Recruitment 2021: 505 रिक्‍त‍ियों के लिए नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपनी ईस्‍टर्न इंडियन डिवीज़न में टेक्निकल अपरेंटिस और नॉन-टेक्निकल ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर विजिट कर अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 है. उम्‍मीदवार पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसमें डीटेल्‍स चेक करें.