CRPF GDMO Recruitment 2021: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) ने उम्मीदवारों से जीडीएमओ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 मई 2021 को मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर उपलब्ध है. इस भर्ती अभियान में विभिन्न सीआरपीएफ इकाइयों/जीसी/सीएचएस/संस्थानों में चिकित्सा अधिकारियों के 16 पद भरे जाएंगे.
महत्वपूर्ण तारीख
इंटरव्यू 17 मई 2021 को सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू का स्थान जीसी, सीआरपीएफ, श्रीनगर (J&K) है.
शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार जीडीएमओ पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए और अपनी इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए. वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख के अनुसार आयु सीमा 70 वर्ष से कम होनी चाहिए.
सैलरी
चयनित उम्मीदवार को सैलरी के तौर पर 75 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे.
दस्तावेज से संबंधित जानकारी
वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के दौरान, उम्मीदवारों को सभी संबंधित दस्तावेजों (डिग्री, आयु, प्रमाण और अनुभव प्रमाण पत्र, आदि) की मूल और फोटो कॉपी साथ लानी होगी. इसके अलावा पांच पासपोर्ट साइज फोटो देनी होंगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in