आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 26,778 मेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए मंजूरी दी है. आंध्र प्रदेश की जगनमोहन सरकार के इस फैसले से राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी.
राज्य सरकार मेडिकल पोस्ट पर 26,778 स्टाफ की भर्ती करेगी. इसके तहत मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट डॉक्टर, स्टाफ नर्स और टेक्नीशियन के पद शामिल हैं. जिलाधिकारी को आज यानी 31 जुलाई से 05 अगस्त 2020 तक इन पदों को भरने का निर्देश दिया गया है. इन पदों पर स्टाफ की भर्ती सीधे इंटरव्यू से होगी.
इससे पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में करीब 10,000 हेल्थ केयर कर्मियों को हायर करने की मंजूरी दी थी. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी कि अब राज्य में मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट में 9,712 कर्मियों की नियुक्ति होगी, जिसमें डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन और अन्य पद शामिल थे.
इसके अलावा आंध्र सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट का भी विस्तार किया था. इसके तहत मेडिकल पर 1,000 रुपये से अधिक खर्च को आरोग्यश्री के दायरे में शामिल किया गया था. इसे 16 जुलाई से छह और जिले में लागू किया था. इसके अलावा पहले आरोग्यश्री में 1059 बीमारियों का इलाज किया जाता था, जिसकी संख्या बढ़ाकर 2,200 कर दी गई थी. इसमें स्पेशल कैंसर केयर सर्विसेज को भी शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें-
UPSC CMS Exam 2020: 559 पदों पर नियुक्ति के लिए निकली वैकेंसी, जानें आवेदन और परीक्षा की डिटेल
Sarkari Naukri 2020: BPSC में सैकड़ों भर्ती, नौकरी पाने का आज आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन
महिलाओं के लिए इंडियन आर्मी में नौकरी का मौका, 10वीं पास करें अप्लाई
RSMSSB Recruitment 2020: राजस्थान में 2177 पदों पर सरकारी भर्ती, आज है आवदेन की आखिरी तारीख
Sarkari Naukri 2020: DRDO में नौकरी का मौका, लिखित परीक्षा नहीं... सीधे इंटरव्यू से भर्ती
आशीष पांडेय