Sarkari Naukri: ग्रेजुएट्स के लिए ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 34 हजार तक मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri 2022: रबर बोर्ड भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि या वनस्पति विज्ञान में ग्रेजुएशन सहित कुछ अन्‍य शैक्षणिक योग्‍यता होनी जरूरी हैं. 

Advertisement
Sarkari Naukri 2022 Notification: Sarkari Naukri 2022 Notification:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • आवेदन करने की लास्‍ट डेट 02 मई है
  • कैंडिडेट्स को 34,800 रुपये तक वेतन मिलेगा

Sarkari Naukri 2022: रबर बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फील्ड ऑफिसर के 34 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए 02 मई 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. रबर बोर्ड भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि या वनस्पति विज्ञान में ग्रेजुएशन सहित कुछ अन्‍य शैक्षणिक योग्‍यता होनी जरूरी हैं. 

Advertisement

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rubberboard.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में आवेदन की प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्‍स देख सकते हैं. चयनित उम्‍मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 के तहत 4,200 रुपये के ग्रेड पे पर 9300/- से 34800/- रुपये का वेतन मिलेगा. 

आवेदन करने के लिए आयुसीमा 30 साल निर्धारित है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से स्‍वीकार किया जाएगा. उम्‍मीदवार 02 मई तक इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर जाएं और अपने वैध ईमेल की मदद से रजिस्‍टर करें. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक करें.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement