RSMSSB Recruitment 2020: 10वीं, 12वीं पास के लिए 1128 पदों पर मौके, सैलरी भी शानदार

RSMSSB Recruitment 2020: फॉरेस्‍टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है तथा हिंदी भाषा और राजस्‍थानी संस्‍कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. वहीं फॉरेस्‍ट गार्ड पदों पर 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए भी हिंदी भाषा और राजस्‍थानी संस्‍कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है.

Advertisement
RSMSSB Recruitment 2020 RSMSSB Recruitment 2020

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • एप्लिकेशन का प्रोसेस 08 दिसंबर से शुरू होगा
  • आवेदन करने की लास्‍ट डेट 07 जनवरी 2021 निर्धारित है

RSMSSB Recruitment 2020: राजस्‍थान स्‍टाफ सेलेक्‍शन बोर्ड, जयपुर ने फॉरेस्‍टर और फॉरेस्‍ट गार्ड के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 1128 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए उम्‍मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट से भी गुज़रना होगा. नोटिफिकेशन में विस्तार से जानकारी दी गई है जो RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड कर 08 दिसंबर से शुरू होने जा रहे रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस में अप्‍लाई कर सकेंगे. आवेदन करने की लास्‍ट डेट 07 जनवरी 2021 निर्धारित है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इतने हैं खाली पद 
फॉरेस्‍टर 87 पद
फॉरेस्‍ट गार्ड 1041 पद
कुल 1128 पद 

फॉरेस्‍टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है तथा हिंदी भाषा और राजस्‍थानी संस्‍कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. आवेदन की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं फॉरेस्‍ट गार्ड पदों पर 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए भी हिंदी भाषा और राजस्‍थानी संस्‍कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धरित की गई है. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. 

उम्‍मीदवारों को एक अनिवार्य शारीरिक परीक्षण से भी गुज़रना होगा. पुरुष और महिला उम्‍मीदवारों की लंबाई, छाती का माप और दौड़ के लिए मानक निर्धारित हैं. फॉरेस्‍ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को अन्‍य शारीरिक परीक्षणों से भी गुजरना होगा. आवेदन करने जा रहे उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि अप्‍लाई करने से पहले फिज़‍िकल एग्‍जाम से जुड़ी जानकारियां नोटिफिकेशन में जरूर देख लें. आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने अथवा नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के डायरेक्‍ट लिंक नीचे दिए गए हैं. 

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें 
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement