RRB NTPC 7th Phase Exam 2021: कब जारी होगा 7वें फेज का एग्‍जाम शेड्यूल, यहां मिलेगी जानकारी

RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 Date: एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षाओं को कुछ समय के लिए टालने का फैसला किया है. कई लाख छात्रों की परीक्षा होनी अभी बाकी है और एग्‍जाम सेंटर पर लगने वाली भीड़ से बचने के लिए बोर्ड ने अभी अगले फेज का एग्‍जाम शेड्यूल जारी नहीं किया है.

Advertisement
RRB NTPC 7th Phase Exam 2021: RRB NTPC 7th Phase Exam 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 Date: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए जारी पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के छठे फेज के एग्‍जाम खत्‍म हो चुके हैं. जिन उम्‍मीदवारों के एग्‍जाम 6ठे फेज में थे, उनकी ऑनलाइन परीक्षा 08 अप्रैल को खत्‍म हो चुकी है. जिन छात्रों ने RRB NTPC 2019 भर्ती के लिए आवेदन किया था मगर अभी पहले चरण की CBT 1 परीक्षा नहीं हुई है, उन्‍हें अगले फेज़ के एग्‍जाम शेड्यूल का इंतजार है. बोर्ड ने अभी तक 7वें फेज के एग्‍जाम का शेड्यूल और बाकी जानकारियां जारी नहीं की हैं.

Advertisement

छठे फेज के एग्‍जाम 08 अप्रैल को खत्‍म हो चुके हैं और बोर्ड के अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार अगले फेज़ का शेड्यूल 08 अप्रैल से पहले जारी हो जाना चाहिए था. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षाओं को कुछ समय के लिए टालने का फैसला किया है. कई लाख छात्रों की परीक्षा होनी अभी बाकी है और एग्‍जाम सेंटर पर लगने वाली भीड़ से बचने के लिए बोर्ड ने अभी अगले फेज का एग्‍जाम शेड्यूल जारी नहीं किया है.

अधिकांश राज्‍यों में स्‍कूल समेत अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थान कोरोना महामारी के चलते बंद किए जा रहे हैं. ऐसे में बड़ी संख्‍या में छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करना रेलवे बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती है. अनुमानत: 90 लाख उम्‍मीदवारों की परीक्षा आयोजित हो चुकी है और अभी भी लगभग 30 लाख छात्रों की परीक्षा होनी बाकी है. जिन छात्रों को अपने एग्‍जाम की डिटेल्‍स का इंतजार है, वे रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नज़र बनाकर रखें. कोई भी नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement