RBI में नौकरी पाने का मौका, जानें- कब तक कर सकते हैं अप्लाई

RBI Recruitment रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर इंजीनियर (सिविल-इलेक्ट्रिकल) पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर और ऑफिसर (ग्रेड-सी) पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

Advertisement

इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर (सिविल-इलेक्ट्रिकल) के 24 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21400 रुपये सैलरी दी जाएगी. ये पद जोन के आधार पर विभाजित किए हैं.

JSSC 2019: कांस्टेबल के पदों पर 10वीं-12वीं के लिए मौका, ऐेसे करें अप्लाई

योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सिविल-इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा या डिग्री किया होना आवश्यक है. उम्मीदवारों को 65 फीसदी अंकों के साथ यह पास करना आवश्यक है.

आयु सीमा

इन पदों के लिए 20 साल से 30 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये और एससी-एसटी, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. यह फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी.

Advertisement

PSCAP भर्ती 2019: एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, 87,130 होगा पे-स्केल

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 27 जनवरी 2019

कैसे करें अप्लाई

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और लीपीटी के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement