Railway Apprenticeship Notification 2020: साउथ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य उम्मीदारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर 1004 वैकेंसी के लिए एप्लिकेशन आमंत्रित किए जा रहे हैं. जारी नोटिफिकेशन में चयन और भर्ती की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करके 09 जनवरी 2021 तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.
रेलवे के इन डिवीजन में होगी अप्रेंटिसशिप
हुबली- 287
कैरिएज रिपेयर वर्कशॉप, हुबली- 217
बैंगलोर डिवीजन- 280
मैसूर डिवीजन- 177
सेंट्रल वर्कशॉप, मैसूर- 43
कुल- 1004
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित है. जिसकी गणना 09 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन फीस भी जमा करनी होगी. Gen/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. दर्ज आवेदनों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर चयन होगा. अंतिम रूप से चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस एग्जाम भी क्वालिफाई करना होगा. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे मौजूद है.
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें
aajtak.in