PPSC JE Recruitment 2021: पंजाब सरकार में जूनियर इंजीनियर पदों पर 612 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

PPSC JE Recruitment 2021: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने विज्ञापन संख्या 1 और 2 के लिए जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आज से ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
PPSC JE Recruitment: जूनियर इंजीनियर पद पर वैकेंसी PPSC JE Recruitment: जूनियर इंजीनियर पद पर वैकेंसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने जूनियर इंजीनियर पद पर निकाली वैकेंसी
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 27 मार्च

PPSC JE Recruitment 2021: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवार आज से ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 6 मार्च यानी आज से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए 27 मार्च आखिरी तारीख है.

जूनियर इंजीनियर के पद के लिए कुल 612 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 18 से 37 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल है. आयोग इन पदों पर भर्ती के लिए अप्रैल 2021 के अंत में अस्थायी रूप से एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा. 

Advertisement

 जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद पर 585 भर्तियां की जाएंगी. जबकि,  जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद पर 27 वैकेंसी हैं. इसके लिए 35400 रुपये महीने तक का वेतन मिलेगा. 

शैक्षाणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष या उच्च योग्यता. इसके लिए 18 से 37 वर्ष तक की आयु वाले ही आवेदन कर सकते हैं. उम्र 1 जनवरी 2021 तक गिनी जाएगी.
 
PPSC JE चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा.

इच्छुक उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ppsc.gov.in के माध्यम से  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement