PNB Job Vacancy 2021: पंजाब नेशनल बैंक में 12वीं पास के लिए नौकरी, मेरिट से चयन, जानें सैलरी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने फाजिल्का मंडल के अंतर्गत फरीजकोट एवं मुक्तसर जिले की शाखाओं में चपरासी (Peon) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के तहत चपरासी के कुल 26 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Advertisement
Punjab National Bank job Vacancy Punjab National Bank job Vacancy

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

PNB Peon Vacancy 2021: पंजाब नेशनल बैंक ने फाजिल्का मंडल के अंतर्गत फरीजकोट एवं मुक्तसर जिले की शाखाओं में चपरासी (Peon) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के तहत चपरासी के कुल 26 पदों पर भर्ती की जाएगी. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. 

PNB Peon Vacancy: पदों की जानकारी
इस वैकेंसी के तहत चपरासी के कुल 26 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें फरीजकोट एवं मुक्तसर जिले में ओबीसी एवं एससी समेत आरक्षित पदों की संख्या निर्धारित है.

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता
पंजाब नेशनल बैंक में चपरासी के पदों पर आवेदन के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया
पंजाब नेशनल बैंक में चपरासी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 12वीं के अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा.

सैलरी की जानाकरी
चयनित उम्मीदवारों को 14,500 रुपये से लेकर 28,145 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी. 

कैसे करें आवेदन?
इस वैकेंसी के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना है. बता दें कि आवेदन पत्र 26 फरवरी शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करे. जिसमें बताया गया है कि आवेदन फॉर्म भरने के बाद किस पते पर भेजना है. 

Advertisement

PNB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement