NEET-JEE Exam: एक स‍ितंबर से होंगे एग्जाम, ये गाइडलाइन होगी फॉलो

इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर 11 राज्यों के 11 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसे SC ने खारिज कर दिया था. अब ये परीक्षा नये प्रोटोकॉल न‍ियमों को ध्यान में रखकर आयोजित होगी.

Advertisement
NEET JEE एग्जाम एक स‍ितंबर से होंगे NEET JEE एग्जाम एक स‍ितंबर से होंगे

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से पहली स‍ितंबर से देशभर के परीक्षा केंद्रों पर नीट जेइई परीक्षा आयोजित होगी. कोरोना सक्रमण के खतरों के बीच पहली बार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) और  ज्वाइंट एट्रेंस टेस्ट (JEE) परीक्षा का आयोजन होगा. सुप्रीम कोर्ट की ओर से आदेश के बाद अब ये परीक्षा तय तारीख पर आयोजित होगी. लेकिन इस परीक्षा में महामारी के दौरान लागू होने वाले सभी प्रोटोकॉल फॉलो क‍िए जाएंगे. जानें क्या होगी गाइडलाइन. 

Advertisement

बता दें क‍ि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 राज्यों के 11 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. छात्र परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? क्या एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए? कोर्ट ने आगे कहा कि यह सुरक्षा उपायों के साथ आगे बढ़ने का समय है.


कोर्ट के फैसले के बाद तय हुआ है कि JEE परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और NEET परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इसकी तिथ‍ि में कोई बदलाव नहीं होंगे. 

नहींं बदलेगा पैटर्न  

पहले खबरों में कहा जा रहा था क‍ि JEE एडवांस्ड 2020 के सिलेबस में बदलाव होगा, लेकिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने पुष्टि की है कि इस साल प्रवेश परीक्षा के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

Advertisement

NEET 2020 की परीक्षा में बदलाव होने की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं.  जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों से कहा था कि  उम्मीदवार फर्जी सर्कुलर में विश्वास न करें. NEET के सेलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है.  

पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि NEET- JEE परीक्षा के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का खास ध्यान रखा जाएगा.  बताया जा रहा है, NTA इस बार नीट की परीक्षा में  छात्रों के सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव करेगा. जल्द ही दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, जिसमें परीक्षा केंद्र संबंधित सभी जानकारी होगी.

 

फॉलो होंगे ये न‍ियम 

परीक्षा के दौरान दो छात्रों के बीच कम से कम 2 मीटर की दूरी रखी जाएगी.

पहले ये दूरी करीब एक मीटर या थोड़ी कम ही होती थी. 

अगर छात्रों के बीच दूरी बढ़ती है, तो जाहिर है जहां एक कक्षा में पहले ज्यादा बच्चे बैठते थे

इस साल एक कमरे में पहले से आधे बच्चे बैठेंगे. ऐसे में परीक्षा सेंटर्स बढ़े हैंं

परीक्षा केंद्र में मास्क पहनकर और सेनेटाइजर लेकर जाना अन‍िवार्य होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement