NEET 2021 Application Form: आज शाम पांच बजे एक्टिव होगा रजिस्ट्रेशन लिंक, ऐसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

NEET 2021 Application Form: नीट परीक्षा की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आज से एप्लिकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. शाम पांच बजे एप्लिकेशन लिंक एक्टिव किया जाएगा. यहां जानें कैसे करें आवेदन.

Advertisement
NEET 2021 Application Form NEET 2021 Application Form

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • आज शाम पांच बजे एक्टिव होगा रजिस्ट्रेशन लिंक
  • कोरोना नियमों का किया जाएगा पूरा पालन

NEET 2021 Application Form: नीट यूजी परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. परीक्षा 12 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 13 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगी. रजिस्ट्रेशन लिंक शाम 5 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार NEET की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

NEET 2021 परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

Advertisement
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद वेबसाइट पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाएं. यहां अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें. 
  • इसके बाद आपको संदेश के जरिए पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें
  • इसके बाद जो भी जानकारी मांगी गई है वह सबमिट करें और फिर फोटो और साइन अपलोड कर दे.
  • एप्लीकेशन फीस जमा करें और साथ ही भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें. 

बता दें कि नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने द्वीट कर बताया कि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का फायदा उठाते हुए परीक्षा के शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दिया गया है. 

Advertisement

इसी के साथ परीक्षा केंद्र पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क, सैनिटाइजेशन जैसे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement