NEET 2021 Application Form: नीट यूजी परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. परीक्षा 12 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 13 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगी. रजिस्ट्रेशन लिंक शाम 5 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार NEET की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
NEET 2021 परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
बता दें कि नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने द्वीट कर बताया कि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का फायदा उठाते हुए परीक्षा के शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दिया गया है.
इसी के साथ परीक्षा केंद्र पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क, सैनिटाइजेशन जैसे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
aajtak.in