MP Constable Recruitment 2022: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को शिवराज सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने कांस्टेबल भर्ती के लिए 2 हज़ार पद और बढ़ा दिए हैं. अब इस भर्ती के माध्यम से 4 हजार के स्थान पर 6 हजार कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी.
बता दें कि 08 जनवरी से मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल और रेडियो कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. पहले यह भर्ती 4 हज़ार पदों के लिए हो रही थी लेकिन अब इसमें 2 हज़ार पद और जोड़ दिए गए हैं. इस तरह अब कुल पद बढ़कर 6 हज़ार हो गए हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद इसकी जानकारी दी है.
गृहमंत्री के बयान के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 'पुलिस आरक्षकों की प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 08 जनवरी, 2022 से 17 फ़रवरी 2022 तक आयोजित हो रही भर्ती परीक्षा में अब 4000 की जगह 6000 आरक्षकों की भर्ती होगी'.
प्रदेश में 12.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किए हैं. परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए अब भर्ती के डेढ़ गुना अधिक मौके हैं. भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की जानकारी जल्द पुलिस भर्ती विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
रवीश पाल सिंह