अब इस बात से शायद ही कोई असहमत हो कि काम के एवज में मिलने वाली पगार से अधिक आदमी दफ्तर के माहौल से खुश होता है. हंसते-खिलखिलाते लोग किसे नहीं पसंद होते. तिस पर से भी यदि दफ्तर आपको खाने-पीने की बेहतरीन चीजें बिना किसी पैसे के मुहैय्या कराए तो उसे सोने पर सुहागा ही न कहा जाएगा.
ऐसा तो आप सभी ने कहीं-न-कहीं से सुन ही रखा होगा कि गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को सारे ठाट-बाट मुहैय्या कराती हैं. यहां के लंच और डिनर में वैसी तमाम चीजें होती हैं जो फाइव स्टार होटलों में सर्व की जाती हैं.
आज हम आपको रू-ब-रू करा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही बेहतरीन दफ्तर और उनके मेन्यू, जिन्हें पढ़ कर आप भी खुद को वहां जाने से नहीं रोक पाएंगे...
1. फेसबुक...
अब जो आप सोच रहे हों कि फेसबुक पर तो आप रहते हैं और वहां कैसा काम होता है तो हम आपको बता दें कि फेसबुक ने दुनिया के बेहतरीन बावर्चियों को अपने यहां नौकरी पर रखा है.
यहां का सलाद सेक्शन तो बेस्टमबेस्ट है.
यही नहीं, यहां काम करने वाला हर कर्मचारी इसका मुफ्त फायदा उठा सकता है.
2. गूगल...
गूगल को दुनिया के सबसे बेहतरीन दफ्तरों के तौर पर शुमार किया जाता है. यहां ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का मेन्यू हर दिन अलग-अलग रहता है.
यहां के ताजे फलों का सेक्शन तो वाकई लाजवाब है. और यह सब यहां बिल्कुल मुफ्त है.
3. एप्पल...
एप्पल दफ्तर के कैफेटेरिया को कैफे मैक कहा जाता है. इसके अलावा वे मेक्सिकन, इटालियन, जापानी, स्पैनिश और फ्रेंच लंच सर्व करते हैं.
आइसक्रीम और डेजर्ट अलग से. क्यों कर गया न मन झोला उठाकर एप्पल में चलने का.
4. ट्विटर...
यहां @बर्डफीडर के नाम से एक अलग कोना है. यहां काम करने वाला कर्मचारी जितना चाहे खा सकता है.
यहां के अलग-अलग सेक्शन, अलग-अलग हैशटैग के साथ लोगों को लुभाने का काम करते हैं.
5. ड्रॉपबॉक्स...
टक शॉप के नाम से मशहूर यह फाइल होस्टिंग कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए ऐसे कैफेटेरिया की सुविधा देता है कि कोई कर्मचारी छुट्टी के बारे में सोचना भी न चाहे.
यहां सब-कुछ आपको ऑर्डर करने पर मिलता है.
6. पिक्सर...
पिक्सर कंपनी का कैफेटेरिया ऐसा दिखता है जैसे आप किसी बड़े म्यूजियम हॉल में आ गए हों.
यहां के कैफेटेरिया और खाने-पीने के सामान की सजावट देख कर भूख बढ़ने लगेगी.
7. माइक्रोसॉफ्ट...
माइक्रोसॉफ्ट के दफ्तर में काम करने वालों को यहां के कैफे में खाने के लिए थोड़ी जेब ढीली करनी होगी, हालांकि खाने के लिहाज से दाम कम हैं और टेस्ट बेहतरीन.
8. ट्रिप एडवाइजर...
ट्रिप प्लानिंग में लोगों की मदद करने वाली कंपनी अपने कर्मचारियों को दुनिया भर से बेस्ट डिशेज टेस्ट करने का मौका देती है.
यहां के आइसक्रीम और पिज्जा सेक्शन के चर्चे तो दूर-दूर तक होते हैं.
9. लिंक्डइन...
पूरी दुनिया को जोड़ कर रखने वाली यह कंपनी इस बात को बखूबी जानती है कि अपने कर्मचारियों को कैसे खुश रखा जाता है. यहां के कर्मचारियों ने कंपनी की ओर से सर्व किए जाने वाले खाने की क्वालिटी को 5 में से 4.78 स्टार की रेटिंग दी है. अब जो इसे भोजन करने वालों ने दिया है तो फिर सही ही दिया होगा, क्यों?
बेशक ये सभी कंपनियां अच्छा पैकेज देने के लिए भी मशहूर हैं. तो जब पैसे और अच्छे का खाने का साथ मिले, तो फिर कोई इन नामों के पीछे भागने से खुद को कैसे रोके!
स्नेहा