LIC Recruitment 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेव ऑफिसर (जनरलिस्ट) भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. LIC AAO 31वें बैच के ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं. नौकरी तलाश रहे ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
LIC AAO Recruitment 2023 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 चलेगी. प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 17 से 20 फरवरी 2023 और मुख्य परीक्षा 18 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. यह भर्ती अभियान कुल 300 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया गया है.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेव ऑफिसर (जनरलिस्ट) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
आवेदन शुल्क
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क सह सूचना शुल्क 700 रुपये + लेनदेन शुल्क + जीएसटी और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 85 रुपये + लेनदेन शुल्क + जीएसटी है.
एलआईसी एएओ भर्ती 2023: आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: एलआईसी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 3: यहां 'LIC AAO Recruitment 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉग इन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क जमा करें और आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
LIC AAO Recruitment 2023 Notification
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
aajtak.in