IBPS PO EXAM 2016: प्री पेपर से पहले लास्‍ट मिनट टिप्‍स...

IBPS PO EXAM 2016 इसी सप्‍ताह से शुरू हो रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए ऐसे टिप्‍स लाए हैं जो आपकी बहुत मदद करेंगे...

Advertisement
IBPS PO EXAM 2016 IBPS PO EXAM 2016

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

PO यानी प्रोबेशनरी आॅफिसर्स की नियुक्ति के लिए कॉमन रिटन प्रीलिमिनेरी एग्‍जामिनेशन अपने अंतिम दौर में हैं . यह एग्‍जाम इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (आईबीपीएस) संचालित करता है. इसकी तैयारी के लिए ये टिप्‍स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं-

  • प्‍लान तैयार करिए कि पेपर में किस सेक्‍शन को आप पहले सॉल्‍व करेंगे और किसे लास्‍ट में. ये भी तय कीजिए कि हर सेक्‍शन को आप कितना समय देंगे. इससे आपके पास बाद के लिए समय बच जाता है.

    Advertisement
  • चूंकि हर सेक्‍शन के नंबर तय होते हैं और हर सेक्‍शन में अलग संख्‍या में प्रश्‍न होते हैं इसलिए आपको समय का ध्‍यान रखकर ही इसे हल करना होगा. 

  • पहले वह सेक्‍शन करें जिसके सवाल आपको सरल लगते हों, कठिन सेक्‍शन को बाद के लिए छोड़ दें.
  • किसी भी सवाल पर 1-2 मिनट से ज्‍यादा खर्च ना करें. शांत और संयत बने रहें. सवाल के प्रेम में तो कतई न पड़ें.

  • पेपर करते समय नेगेटिव मार्किंग का भी ध्‍यान रखें. कई बार निगेटिव मार्क्स ही सारा माजरा बिगाड़ देते हैं.

  • ऑनलाइन पेपर्स को हल करने के साथ-साथ अपने पढ़े हुए को सरसरी नजर से देख लें.

  • खुद को संयत रखें, ऐसा न हो कि हड़बड़ाहट में सवाल गलत हो जाएं.
  • बैंक पीओ की गाइडलाइन का खयाल रखें, एडमिट कार्ड के साथ-साथ कलम और पेंसिल वगैरह ले जाना न भूलें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement